ये कैसा तुफान है
जो दिलोंमे नही हवामे धडक रहा है
धडकन फिरभी हमारी तेज है
ओए इसका मतलब तु डरी हुई है
ये कैसी बारिश है
जो बाहर कम और घरमे ज्यादा है
बाल्टि फिरभी भर रही है
ओए इसका मतलब तु एम्ईएस् के घर मे है
ये कैसा सन्नाटा है
जो खामोशीको बुलवा रहा है
बाते फिरभी हो रही है
ओए इसका मतलब तु डेटा खर्च कर रही है
अर्चना दीक्षित
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा