बुधवार, १० मे, २०२३

मदर्स डे

 'मां' शब्द मे ही कितनी मिठास 

एक अपनेपनका एहेसास 

फिर चाहे हो जनम देनेवाली

या हो हर सांस मे मां पन देनेवाली 

एक मां ने चलना सिखाया 

तो एक मां ने बढना सिखाया 

एक मां ने मेहनतसे बडा किया

तो एक मां ने बडप्पन का एहसास दिलाया 

एक मां ने रिश्तोंको महत्त्व बताया 

तो एक मां ने रिश्तोंको निभाना बताया 

मां और मां जी है आज एक और अवसर 

बधाई हो आप दोनोंको मदर्स डे पर 


अर्चना दीक्षित 



कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा