बुधवार, १० मे, २०२३

हुनर अनेक

 हम सबमे है हुनर अनेक,

जरा अपने आप मे झांक कर देख। 

अगर इरादा होगा तेरा नेक, 

तो सपनोंको साकारते हुए देख। 


जीत के बुंदने है धागे, 

मंझिल पाने की सफर तो देख। 

कर मेहनत और बढ आगे,

सफलता आएगी कदमों मे देख। 


हर कदम को एक दिशा देके, 

नयी दिशा आजमा के तो देख। 

हम सब है शहजादे हुनर के, 

गुणों के मोती पिरोके तो देख।


कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा